बलिया पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Jul 29, 2021, 20:38 IST
बलिया। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल व 1 मोबाइल फोन बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर चक्रपाणि मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त अरविन्द पासवान निवासी बलिया को गुरुवार की सुबह करीब 8:30 बजे शिवपुर दियर चौरास्ता से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक कि-पैड मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 420,467,468,47 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर चक्रपाणि मिश्रा ने भूमिका निभाई।