बलिया पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी  के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बैरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को दहेज हत्या के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

 

बलिया। अपराध नियंत्रण व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी  के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बैरिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को दहेज हत्या के वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


 

इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त वाजिद अली (मृतका का पति), माजिद अली (मृतका का देवर), नियाजुद्दीन(ससुर), हसबुन खातुन (सास) को उनके घर से सुबह करीब 10.45  बजे गिरफ्तार किया गया था।
 

 

बता दें कि, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विगत 4 अगस्त को थाना बैरिया में दहेज की मांग को लेकर  प्रताड़ित करने व कुए मे कूद कर जाने देने के सम्बन्ध में आईपीसी की धारा 498A/304B व 3/4 डी0पी0 एक्ट में एफआईआर दर्ज कराया गया था।   

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, कॉन्स्टेबल राहुल यादव, कॉन्स्टेबल विशाल गौतम, महिला कॉन्स्टेबल अमिता यादव, कॉन्स्टेबल संध्या वर्मा ने भूमिका निभाई।