बलिया पुलिस ने 82 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बैरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 750 ML व 180 ML के बोतल में कुल 82.14 लीटर अंग्रेजी शराब व एक टेम्पो बरामद की 

 

बलिया। अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बैरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को चार शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 750 ML व 180 ML के बोतल में कुल 82.14 लीटर अंग्रेजी शराब व एक टेम्पो बरामद की 

इस संबंध में सीनियर सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रानीगंज चौक  के पास  से मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे अभियुक्त राकेश कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, पप्पू कुमार उर्फ अंकित निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक टेम्पो  में रखे चार बोरियों में 750ML व 180ML की बोतल/शीशी में  कुल 82.14 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की।
  

पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा आबकारी एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सीनियर सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल राजेश सोनकर, कॉन्स्टेबल संदीप कुमार, कॉन्स्टेबल मनीष शुक्ला ने भूमिका निभाई।