बलिया पुलिस ने चालीस लीटर मिलावटी कच्ची देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
बलिया। अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रेवती थाना पुलिस ने सोमवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चालीस लीटर मिलावटी कच्ची देशी शराब बरामद किया।
सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धीरज पासवान निवासी बलिया को सोमवार की शाम करीब 3:15 बजे बीज गोदाम तिराहा कस्बा रेवती के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चालीस लीटर मिलावटी कच्ची देशी शराब बरामद किया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा आबकारी एक्ट 60/63 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल हरिन्द्र पटेल, कॉन्स्टेबल अमन यादव ने भूमिका निभाई।