बलिया : पुलिस ने 1 शातिर मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद

अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सन्दिग्ध व्यक्तियो की गिरफ्तारी के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को बासंडीह थाना पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक 1 शातिर मोबाइल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।  
 

बलिया। अपराध एंव अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सन्दिग्ध व्यक्तियो की गिरफ्तारी के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को बासंडीह थाना पुलिस ने संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान एक 1 शातिर मोबाइल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके कब्जे से 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।  


इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त निरंजन कश्यप निवासी बलिया, जो काशी राम आवास कालोनी टकरसन मोड़ पर खड़ा है और कही भागने के फिराक में है। तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा। तलाशी दौरान पुलिस को अभियुक्त के पास से 5  कीपैड मोबाइल, 1 मोबाइल चार्जर बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस आईपीसी की धारा 379 के तहत मुकदमा संख्या 97/21 दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर रणविजय सिंह, कॉन्स्टेबल ईश्वरनाथ यादव, कॉन्स्टेबल शत्रुधन कुमार शामिल रहे।