बलिया : गो तस्करी एक्ट में फरार चल रहा इनामिया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

गो तस्कर में संलिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पकड़ी थाना पुलिस ने गत रविवार को गो तस्करी एक्ट में फरार चले शातिर 7500 रुपए के इनामिया तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1  जिन्दा कारतूस.315 बोर बरामद किया।    

 

बलिया। गो तस्कर में संलिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पकड़ी थाना पुलिस ने गत रविवार को गो तस्करी एक्ट में फरार चले शातिर 7500 रुपए के इनामिया तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस.315 बोर बरामद किया।    

इस संबंध में इंस्पेक्टर शिवमिलन ने बताया कि ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुनील कुमार गुप्ता निवासी बलिया को जगदरा तिराहा चकउसरैला मार्ग के पास से रविवार की शाम करीब 6.35 बजे गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने आईपीस की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बता दें कि अभियुक्त के खिलाफ बलिया जनपद के कई थानों में पहले सी कई आपरधिक मामलें दर्ज है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर शिवमिलन, सब इंस्पेक्टर  परमानन्द त्रिपाठी ने भूमिका निभाई।