बलिया : जिला अस्पताल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण, जाना मरीज़ों का हाल
बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलिया और वाराणसी के दौरे पर हैं। सुबह 11 बजे के बाद मुख्यमंत्री बलिया पहुंचे और यहां पुलिस लाइन ग्राउंड में हेलीकाप्टर लैंड करने के बाद उन्हें सलामी दी गयी। यहां से उनका काफिला सीधा जिला अस्पताल पहुंचा जहां उन्होंने मरीज़ों ने कुशलक्षेम जाना और सुविधाओं की हकीकत भी टटोली।
मुख्यमंत्री ने कोरोना की तैयारियों को भी जांचा-परखा और कोविड, पीकू व नान कोविड वार्डों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जनपद में गाँवों के भ्रमण के साथ ही साथ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत हो रहे खद्यान्न वितरण की भी ज़मीनी हकीकत सरकारी राशन की दूकान पर पहुंचकर देखेंगे साथ ही निगरानी समितियों से वार्ता भी करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सर्किट हॉउस में जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों संग कार्य, कानून व्यवस्था व कोविड नियंत्रण को लेकर बैठक करेंगे।