बलिया : 10 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने शुक्रवार को घाघरा नदी के किनारे बहदग्राम चैनपुर गुलौरा  के पास से 10 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आबकारी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है रही है।   
 

बलिया। अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना उभांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने शुक्रवार को घाघरा नदी के किनारे बहदग्राम चैनपुर गुलौरा  के पास से 10 लीटर कच्ची देशी शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आबकारी एक्ट में कार्रवाई की जा रही है रही है।     

कॉन्स्टेबल संतोष कुमार  कि मुखबिर की सूचना पर घाघरा नदी के किनारे बहदग्राम चैनपुर गुलौरा के पास  दोपहर करीब 12.10 बजे अभियुक्त राजेन्द पटेल निवासी बलिया को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 10 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आबकारी एक्ट 60 के तहत मुकदमा संख्या 87/21 दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कॉन्स्टेबल संतोष कुमार ने अहम भूमिका निभाई।