उप्र में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा, एक की मौत
Mar 30, 2021, 15:18 IST
आजमगढ़ । उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल से होने जा रहे पंचायत चुनाव के पहले की हिंसा शुरू हो गई है। सोमवार की रात को आजमगढ़ जिले के बरहद पुलिस सर्कल के उसाहर सोनहारा गांव में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मौजूदा ग्राम प्रधान समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खबरों के मुताबिक, अनिल यादव अहमदाबाद में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते थे, पंचायत चुनाव लड़ने के लिए हफ्ते भर पहले ही अपने गांव लौटे थे। सोमवार को होली खेलने के बाद उनके और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हुआ और वह उनसे मिलने गए। वहां उस पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया गया। अनिल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है। साथ ही गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
--आईएएनएस