घर से खेलते हुए गायब हुआ था मासूम, आजमगढ़ पुलिस ने परिजनों तक पहुंचाया 

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सरहानीय कार्य कर मुख्यमंत्री के बेहतर और कम्यूनिटी पुलिसिंग के संकल्प को चरितार्थ कर रही है। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने घर से गायब हुए एक बच्चे को कुशलतापूर्वक सोशल मीडिया की मदद से परिजनों को खोजकर उनके सुपुर्द कर दिया।  परिजन बच्चे को खोजकर थक चुके थे। परिजनों ने पुलिस का दिल से धन्यवाद दिया है। 
 

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार सरहानीय कार्य कर मुख्यमंत्री के बेहतर और कम्यूनिटी पुलिसिंग के संकल्प को चरितार्थ कर रही है। इसी क्रम में आजमगढ़ पुलिस ने घर से गायब हुए एक बच्चे को कुशलतापूर्वक सोशल मीडिया की मदद से परिजनों को खोजकर उनके सुपुर्द कर दिया।  परिजन बच्चे को खोजकर थक चुके थे। परिजनों ने पुलिस का दिल से धन्यवाद दिया है। 

आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थानाक्षेत्र के अलीनगर इलाके में अब्दुल्लाह नाम का एक 4 वर्षीय बालक मिला। सड़क किनारे रो रहे बालक की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसपर मौके पर महिला सिपाही के साथ पहुंची पुलिस बालक को अपने साथ थाने ले आयी। उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अब्दुल्लाह बताया पर बाकी जानकारी वो न दे सका। 

इसपर तत्परता दिखाते हुए मुबारकपुर थाना प्रभारी ने तुरंत इस सम्बन्ध में एसपी सुधीर कुमार सिंह को अवगत कराते हुए विभिन्न सोशल मीडया माध्यमों पर उक्त बालक अब्दुल्लाह की फोटो और उसका नाम पोस्ट किया, जिसके बाद गुमशुदा बालक अब्दुल्लाह के दादा अब्दुल अब्बास थाने पहुंचे। अब्दुल अब्बास ने बताया कि वो पुराख्वाजा थाना मुबारकपुर के रहने वाले हैं।अब्दुल्लाह घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया था। 

अब्दुल अब्बास ने आजमगढ़ पुलिस का धन्यवाद दिया और अपने पोते को लेकर घर चले गए। आजमगढ़ पुलिस के इस सराहनीय कार्य की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।