आजमगढ़ : पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप टेन लिस्ट का अपराधी, तमंचा और कारतूस बरामद
आजमगढ़। अपराध व अपराधियों के गिरफ्तारी और रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सरायमीर थाना के टॉप टेन अपराधी में शामिल अपराधी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। पुलिस अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई कर रही है।
सब इंस्पेक्टर अजीज खान ने बताया कि, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त मो0 नदीम निवासी आजमगढ़ को मंगलवार की शाम 7:30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान पुलिस ने बताया कि, उसके पास एक अवैध असलहा है, जिसे उसने प्राइमरी पाठशाला कौरागहनी के पास बांस की खुटी में पालीथीन में छिपाकर रखा है, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर और 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 100/21 दर्ज कर विधिक कार्रवाई कर रही है। बता दें कि, गिरफ्तार अभियुक्त पर कई संगीन अपराधों में सरायमीर थाना में कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर अजीज खान,हेड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र कुमार,कॉन्स्टेबल विक्रम यादव, कॉन्स्टेबल आशुतोष कुमार ने भूमिका निभाई।