आजमगढ़ : 20 लीटर कच्ची मिलावटी शराब के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार
अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत महराजगंज थाना पुलिस ने गत रविवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची मिलावटी शराब व यूरिया करीब 500 ग्राम व फिटकिरी करीब 250 ग्राम बरामद किया।
आजमगढ़। अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत महराजगंज थाना पुलिस ने गत रविवार को एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची मिलावटी शराब व यूरिया करीब 500 ग्राम व फिटकिरी करीब 250 ग्राम बरामद किया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर गजानन्द चौबे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मलहपुरवा ढ़ाला की तरफ से एक व्यक्ति पिपिया में अवैध शराब लेकर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त इन्द्रजीत यादव निवासी आजमगढ़ को मौके पर पहुचंकर रविवार की शाम करीब 7.30 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मिलावटी कच्ची शराब को बेचकर वह अपना व अपने परिवार का जीवन
पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर गजानन्द चौबे, सब इंस्पेक्टर हौसिला प्रसाद सिंह, हेड कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संतोष कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल समेरिका यादव ने भूमिका निभाई।