आजमगढ़ :  45 किलो गोमांस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

गोवंश तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व उनकी गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जीयपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो तस्करों को गिफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 45 किलो गोमांस व मोटरसाइकिल भी बरामद किया।
 

आजमगढ़। गोवंश तस्करी में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई व उनकी गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत जीयपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो तस्करों को गिफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 45 किलो गोमांस व मोटरसाइकिल भी बरामद किया।

पुलिस के अनुसार, जीयपुर थाना पुलिस को अभियुक्त रुस्तम, बादशाह निवासी आजमगढ़ को शुक्रवार को आजमगढ़ के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 45 किलो गोमांस, एक मोटर साइकिल और कुछ रुपये बरामद किया गया।   

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने गोवध निवारण एक्ट के तहत आईपीसी की धारा 3/5/8 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर अखिलेश चन्द्र पाण्डेय, हेड कॉन्स्टेबल दिलीप शर्मा, कॉन्स्टेबल सुमित राव, कॉन्स्टेबल मनीष श्रीवास्तव ने भूमिका निभाई।