ADG ज़ोन बृज भूषण ने किया आज़मगढ़ का वार्षिक निरीक्षण
आज़मगढ़। एडीजी ज़ोन बृजभूषण ने शनिवार को आज़मगढ़ जनपद का वार्षिक निरीक्षण किया और मातहतों संग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक कर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ कोतवाली का निरीक्षण किया। कोतवाली में नवनिर्मित एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान उच्चाधिकारियों संग मीटिंग करते हुए उन्होंने बताया कि पूरे वाराणसी जोन में अपराधियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जा रही है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले सवा साल 2020 से अब तक 3068 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजा गया है। माफियाओं की 380 करोड़ की संपत्ति को या तो जब्त किया गया या फिर उन को ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा 70 करोड़ की संपत्ति को या व्यापार जिसमें मछली पालन वाहन वसूली, हॉट मिक्स प्लांट कोयला जैसे मामलों में व्यापार को बंद कराया गया। वहीं गोकशी के मामले में 1043 को गैंगस्टर में जेल भेजा गया। 6 गोकशी करने वालों पर रासुका लगाई गई। 7 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। अवैध शराब में 340 तस्करों पर गैंगस्टर लगा जेल भेजा गया। इनकी 21 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। 188 गैंगों का पंजीकरण किया गया है। 1203 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। 1024 गुंडों को जिला बदर किया गया है। 29 पर रासुका लगाई गई है। एक माफिया विशेष से जुड़े 129 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है जो अपना अपराध छिपाकर ठेकेदारी समेत अलग-अलग कारोबार में लगे हुए थे। पिछले 4 वर्षों में 561 मुठभेड़ में 14 अपराधी मारे गए, 99 घायल हुए। 1064 गिरफ्तार हुए हैं।
एडीजी वाराणसी द्वारा आजमगढ़ का वार्षिक निरीक्षण में स्टोर, मोटर परिवहन में चालक के मीटर, सायरन, ड्राइवर की साफ-सफाई की जांच की गई। बैरक में पंखा, बिजली, वायरिंग, सब्सिडी कैंटीन में बिल, आइटम और फंड को बढ़ाने के लिए आदेश दिया गया। पीने वाला पानी टंकी व नहाने वाली पानी की टंकी की साफ-सफाई, शौचालय, आरटीसी बैरक में लगे पंखे, बल्ब व मेस, पुलिस लाइंस के मेस में वाटर कूलर, डायट मेंन्यू, स्पेशल डाइट का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात पुलिस लाइन के राजकीय आवास में परिसर का निरीक्षण किया गया।
आदेश कक्ष में जाकर पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं के रजिस्टर का बारी बारी निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस सम्मेलन किया गया। जिसमें एडीजी द्वारा पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण की समस्याओं को सुनकर, त्वरित निस्तारित करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। एडीजी ने कहा अपने परिसर की साफ सफाई व खाना पीना तथा अनुशासन बनाए रखें। कोरोना से संबंधित सभी लोगों को मास्क पहनने और सैनिटाइजर का प्रयोग के बारे में बताया गया।
इस मौके पर DIG आजमगढ़ सुभाष चंद्र दुबे , पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल व समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारी व प्रतिसार निरीक्षक तथा समस्त शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
देखिए तस्वीरें