वाराणसी : चार उपनिरीक्षकों का तबादला, बनाए गए चौकी प्रभारी 

गोमती जोन व बड़ागांव थाने में तैनात चार उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है। उन्हें तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। 
 

वाराणसी। गोमती जोन व बड़ागांव थाने में तैनात चार उपनिरीक्षकों को चौकी प्रभारी बनाया गया है। उन्हें तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है। पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन व कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। 

गोमती जोन में तैनात रहे प्रीतम कुमार तिवारी को फूलपुर थाना के बाबतपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार गौरव उपाध्याय को कपसेठी थाना के धौकलगंज का चौकी प्रभारी, अजय कुमार गौड़ को कालिका धाम व बड़ागांव थाना में तैनात शिवानंद सिसोदिया राजातालाब चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।