वाराणसी में तेजी से बढ़ रहीं गंगा मइया, शीतला घाट के आरती स्थल तक पहुंचा पानी
Jul 5, 2023, 23:54 IST
वाराणसी। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश की वजह से गंगा जी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बनारस में बुधवार को गंगा का जलस्तर 60.20 मीटर रिकॉर्ड किया गया। अब गंगाजी शीतला घाट के आरती स्थल तक पहुंच गईं हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, 40 मिलीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है। बढ़ते जलस्तर ने नाविकों और घाट किनारे रहने वालों की चिंता बढ़ा दी है।
बता दें कि सात दिनों के अंदर ही 1.68 मीटर जलस्तर बढ़ा है। इसका असर प्रयागराज, मिर्जापुर, गाजीपुर और बलिया में भी देखने को मिला है। नाविकों का कहना है कि यही स्थिति रही तो बाढ़ की नौबत आएगी। घाटों पर कांवरियों और श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी। अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी। जल पुलिस भी जागरूकता अभियान चला रही है। मंगलवार को गंगा का जलस्तर 59.57 मीटर था, जो अब बढ़ गया है।