वाराणसी से होकर गुजरेगी छपरा-जबलपुर, यात्रियों को होगी सहूलियत
छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई जा रही छपरा-जबलपुर एक्सप्रेस वाराणसी से होकर गुजरेगी। पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
Updated: Nov 16, 2023, 11:01 IST
वाराणसी। छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सहूलियत के लिए चलाई जा रही छपरा-जबलपुर एक्सप्रेस वाराणसी से होकर गुजरेगी। पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
एनई रेलवे (वाराणसी मंडल) के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 16 नवंबर को गाड़ी संख्या-05113 छपरा से सुबह 11.05 बजे प्रस्थान कर बलिया, गाजीपुर सिटी, औड़िहार, जौनपुर होते हुए शाम 5.35 बजे वाराणसी आएगी। दूसरे दिन सुबह चार बजे जबलपुर पहुंचेगी।