वाराणसी :  नहीं हटा बैनर-पोस्टर, एल्डर्स कमेटी ने रोकी सेंट्रल बार चुनाव की फाइनल सूची 

सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव होना है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि अभी बैनर और पोस्टर नहीं हटाए गए हैं। इस पर एल्डर्स कमेटी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फाइनल सूची जारी नहीं की। वहीं मंगलवार को सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई है। 
 

वाराणसी। सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव होना है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि अभी बैनर और पोस्टर नहीं हटाए गए हैं। इस पर एल्डर्स कमेटी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए फाइनल सूची जारी नहीं की। वहीं मंगलवार को सभी प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई है। 

एल्डर्स कमेटी के अनुसार हाईकोर्ट ने बार के चुनावों में बैनर-पोस्टर पर रोक लगा दी है। कहा है कि जो लोग ऐसा करते हैं, उन पर बार काउंसिल एक्शन ले। कमेटी ने पहले ही प्रत्याशियों को बैनर-पोस्टर हटाने के लिए कहा था। ऐसा न करने पर नामांकन रद्द करने की चेतावनी दी थी। 

एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन राधेलाल श्रीवास्तव ने सहयोगियों के साथ बैठक के बाद मंगलवार को प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई है। चुनाव के लिए 20 पदों पर 59 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। जांच में सभी पर्चे वैध मिले।