वाराणसी : नगर आयुक्त ने रविदास मंदिर का किया निरीक्षण, जयंती की तैयारी देखी
वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान रविदास जंयती को लेकर तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे कार्यों की प्रगति देखी। साथ ही समय सीमा के अंदर उन्हें पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
रविदास जयंती 24 फऱवरी को मनाई जाएगी। ऐसे में सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में तैयारी चल रही है। नगर आयुक्त ने क्षेत्र की सड़कों एवं नालों को ठीक कराने हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की। निर्देशित किया कि शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग से सम्बन्धित सभी चल रहे कार्यो को तीव्र गति से संचालित करते हुए सड़कों की मरम्मत, पैच वर्क के कार्यो को पूर्ण कराएं। नगर आयुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारियों की शिफ्टवार तैनाती करते हुये सफाई व्यवस्था एवं कूड़े का उठान कराया जाए। साथ ही सभी नाले, नालियों की सतह तक सफाई कराई जाए। मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि सभी सम्पर्क मार्गो का निरीक्षण करें। यदि कहीं पैचवर्क या निर्माण कराने की आवश्यकता है तो शीघ्र कार्य कराएं। खुले नालों का ढंका जाए। इससे श्रद्धालुओं के आवगमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि मार्ग प्रकाश की समुचित व्यवस्था करें। पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि छुट्टा पशुओं को पकड़ने हेतु नियमित रूप से गैंग का संचालन करते हुए कार्रवाई करें। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने ऋषि माण्डवी जोन का भी अवलोकन किया। जोन में संचालित होने वाले वाहनों को जोन के अन्तर्गत खड़ा करने हेतु भूमि का चयन किया गया। इसे नगर आयुक्त ने स्वयं निरीक्षण करते हुए कंचनपुर में भूमि का चयन किया गया।