वाराणसी : 10 हजारी कुश्ती दंगल में पांचों जोड़ी के पहलवान बराबरी पर रहे, आधा-आधा बंटी इनाम राशि 

मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में मंगलवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 10 हजार की इनामी कुश्ती में पांचों जोड़ी बराबरी पर रही। ऐसे में इनाम की राशि आधी-आधी बांटनी पड़ी। रोचक मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में मंगलवार को कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 10 हजार की इनामी कुश्ती में पांचों जोड़ी बराबरी पर रही। ऐसे में इनाम की राशि आधी-आधी बांटनी पड़ी। रोचक मुकाबलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ रही। 

दंगल में बरेका के प्रांजल पहलवान व मूंगवार के लक्कड़ पहलवान, मिर्जापुर जिले के कच्छवां बाजार के अनिल पहलवान व बरेका के अजीत पहलवान, गणेशपुर (मिर्जामुराद) शिवाजीत पहलवान व अहरक के विकास पहलवान, महनाग के शुभम पहलवान व बरेका के अजीत पहलवान समेत पांचों जोड़ी के बीच 10 हजार की इनामी कुश्ती हुई। इसमें पांचों जोड़ी के पहलवान बराबरी पर रहे। आयोजकों ने सभी पहलवानों को ढाई-ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा अनिल पहलवान रुदौली व विवेक पहलवान सारनाथ के बीच 8000 की इनामी कुश्ती हुई। इसमें अनिल पहलवान ने विवेक को पटकनी देकर जीत हासिल की। 

महिला पहलवानो में गोरखपुर के करिश्मा गुप्ता ने बरेका के साक्षी सिंह को पटकनी देकर 4000 की इनामी कुश्ती जीती। वहीं बनारस की निधि पहलवान व बरेका की लक्ष्मी गुप्ता, फुलवरिया की वसुंधरा यादव मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार की खुशी यादव, बरेका की तनु व सिगरा की निधि सिंह के बीच 4000 कुश्ती बराबरी पर छूटी। दंगल आयोजकों ने बराबरी महिला पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिंह व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ मौजूद रहे। दंगल में वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र यादव, अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनय यादव, अभिषेक यादव, राकेश यादव व नंदू समेत दर्जनों सम्मानित गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामसेवक मास्टर ने किया।