बीएचयू ट्रामा सेंटर के सुश्रुत हास्टल में लगी आग, जलकर खाक हुआ सामान
बीएचयू ट्रामा सेंटर स्थित सुश्रुत हास्टल में बुधवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान खोलकर वहां रखे गए दरवाजे खाक हो गए। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
Feb 7, 2024, 12:16 IST
वाराणसी। बीएचयू ट्रामा सेंटर स्थित सुश्रुत हास्टल में बुधवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस दौरान खोलकर वहां रखे गए दरवाजे खाक हो गए। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
बुधवार की भोर में छात्रों ने धुआं निकलता देखा तो तत्काल प्राक्टोरियल बोर्ड को इसकी सूचना दी। आननफानन में प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
दरअसल, हॉस्टल में दरवाजा बदलने का काम चल रहा है। लगभग एक दर्जन दरवाजे निकाल कर रखे गए हैं। आग के चलते दर्जनों की संख्या में पुराने दरवाजे जलकर खाक हो गए। आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।