वाराणसी में जोन स्तरीय यूपी ग्रामीण लीग का आगाज, 1200 गोल्ड मेडलिस्ट दिखाएंगे दमखम 

युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल की ओर से जोन स्तरीय यूपी ग्रामीण लीग की शुरुआत रविवार से लालपुर स्टेडियम में हुई। इसमें 10 जिलों के 1200 गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, कबड्डी समेत अन्य तरह की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। 
 

वाराणसी। युवा कल्याण और प्रादेशिक विकास दल की ओर से जोन स्तरीय यूपी ग्रामीण लीग की शुरुआत रविवार से लालपुर स्टेडियम में हुई। इसमें 10 जिलों के 1200 गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, कबड्डी समेत अन्य तरह की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। 

अधिकारियों ने बताया कि एथलेटिक्स की आठ स्पर्धाएं होंगी, जो सब जूनियर, जूनियर, सीनियर समेत चार वर्गों में खेली जाएंगी। पहले दिन 16 फरवरी को बालक और बालिका वर्ग में एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, फुटबॉल और कबड्डी खेली जाएगी। दूसरे दिन का मुकाबला 17 फरवरी को सिगरा के डा. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा। 

बालक-बालिका वर्ग के सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग में वाराणसी के 600 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जूडो की प्रतियोगिता इंग्लिशिया लाइन के भारतीय शिक्षा मंदिर में खेली जाएगी। वहीं कुश्ती, बैडमिंटन और वॉलीबॉल सिगरा स्टेडियम में होगा। प्रतियोगिता में गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं।