मिर्जामुराद में युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर (सैदा) गांव स्थित रखौना नागेपुर मार्ग पर सोमवार की तड़के एक 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस घंटों मशक्कत के बाद शव का शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दे दी है। 

आशंका जताई जा रही है कि उक्त युवक को किसी रंजिशवश किसी ने मारपीट कर हत्या कर रोड किनारे फेक दिया होगा। 

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक छिबरामऊ कन्नौज निवासी महेंद्र (40 वर्ष) नामक युवक शराब पीने का आदि था। आशंका जताई जा रहा है कि युवक के अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत हुई है।