सत्य साईं सेवा ट्रस्ट के युवाओं के ओर से काशी विश्वनाथ धाम में भजन संध्या का आयोजन, आध्यात्मिक ऊर्जा का हुआ प्रसार
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के मंदिर चौक स्थित सांस्कृतिक मंच पर चेन्नई से आए सत्य साईं सेवा ट्रस्ट के युवाओं के ओर से सोमवार को भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित भक्तगणों ने भगवान की भक्ति में लीन होकर विभिन्न भजनों का आनंद लिया।
युवाओं ने अपने भजनों और कीर्तनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया, जिससे सभी श्रोता भावविभोर हो गए। सत्य साईं सेवा ट्रस्ट के इस आयोजन ने न केवल भक्तिभाव का अनुभव कराया, बल्कि समाज सेवा और उत्थान के महत्व पर भी जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने गहरे श्रद्धाभाव से भाग लिया और पूरे आयोजन का आनंद उठाया। इस भजन संध्या ने न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि सांस्कृतिक एकता और जागरूकता को भी प्रोत्साहित किया। भक्तों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रमों की कामना की।