वाराणसी :  सड़क हादसे में युवक की मौत, एक घायल 

मिर्जामुराद थाना के पिलोरी गांव के सामने राजातालाब जमुआ मार्ग पर बाइक और मोपेड की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना के पिलोरी गांव के सामने राजातालाब जमुआ मार्ग पर बाइक और मोपेड की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

राजातालाब थाना के कचनार गांव निवासी कमला पटेल का इकलौता पुत्र आशीष कुमार पटेल (24 वर्ष)  अपने दोस्त की बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए क्षेत्र के पिलोरी गांव जा रहा था। पिलोरी गांव के सामने रोड पर कछवां बाजार के तरफ से आ रहे मोपेड सवार मिर्ज़ापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के चड़ीया गांव निवासी अजीत सिंह (50) से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पलट गए। हेलमेट न पहने होने की वजह से आशीष के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई। वहीं अजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मिर्जामुराद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल अजीत को एम्बुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर भेजवाया। जहां अजीत की हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक आशीष इकलौता पुत्र था। उसकी मौत से मां-बाप को गहरा आघात लगा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।