युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता ने BHU में छात्रा के साथ हुए अश्लील घटना की निंदा

 

वाराणसी। सोमवार को युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव व अधिवक्ता विकास सिंह ने बीएचयू परिसर में छात्रा के साथ हुए अश्लील घटना को निंदनीय बताया है। परिसर में इस तरह की घटना को निंदनीय बताया है। 

उन्होंने कहा कि उसको लेकर जिस तरह से सैकड़ों की संख्या में विश्वविद्यालय परिसर में खुलेआम विरोध प्रदर्शन के नाम पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा परिसर में अराजकता फैलाई जा रही है और इस घटना को लेकर मनमाने ढंग से जिस तरह से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया गया, वह भी निंदनीय है।

इसी के साथ विरोध प्रदर्शन की आड़ में छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की जा रही है। जबकि विश्वविद्यालय में वर्तमान समय में धारा 144 लागू है। बावजूद इसके कानून व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोग अवैधानिक रूप से सैकड़ों की संख्या में परिसर में जमा होकर अराजकता फैला रहे है। इसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है। साथ ही इस मामले में पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि वह इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करें, ताकि परिसर की गरिमा बनी रहे और वहां शिक्षा का माहौल कायम हो सके।