BHU अस्पताल से मेडिकल उपकरण चुराते धराया युवक, वीडियो हुआ वायरल 

 

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल में मेडिकल उपकरण चुराने वाला एक व्यक्ति अस्पताल कर्मचारियों के हाथ लग गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। बताया जा रहा है कि उसके पास से ऑक्सीजन में लगने वाले उपकरण, ईसीजी जेल, सर्जिकल ग्लव्स, सिरिंज और यूरो बैग चुराकर लंका क्षेत्र के निजी मेडिकल स्टोर पर बेचते हैं। इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने लिखित शिकायत लंका थाने में अस्पताल प्रशासन द्वारा कर दी गई है। 

वीडियो में दिख रहे आरोपी ने अपना नाम संतोष तिवारी बताया। वह मूल रूप से बिहार के रोहतास का रहने वाला है। उसने बताया कि वह बरेका के पास रहता है। लंका स्थित मेडिकल स्टोर पर सामान बेचने जा रहा था। इससे पहले चोरी करके सामान बेच चुका है। मेडिकल स्टोर संचालक सस्ते में मेडिकल उपकरण खरीदते हैं, फिर महंगे दाम पर बेचते हैं।

इस पूरे मामले में चीफ प्राक्टर प्रो. शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि चोरी के सामान के साथ आरोपी युवक को दबोचा गया है। इसकी सूचना लंका थाने की पुलिस को दी गई है। निगरानी बढ़ाने की जिम्मेदारी सुरक्षाकर्मियों को दी गई है। इस संबंध में लंका इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय ने बताया कि बीएचयू प्रशासन ने सूचना दी है। आरोपी से पूछताछ करके जांच आगे बढ़ाई जा रही है।