चोरी के दो मोबाइल संग युवक गिरफ्तार, भागते समय पुलिस ने पकड़ा
Apr 10, 2024, 21:07 IST
वाराणसी। जीआरपी कैंट ने चोरी के दो मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया युवक जौनपुर जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत मुफ़्ती मोहल्ले का रहने वाला है।
कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया में लगातार किये जा रहे जांच के दौरान बुधवार को न्यू यात्री हाल पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किये गये युवक की पहचान मासूम हुसैन (22 वर्ष) पुत्र मंजूर हुसैन निवासी मुफ्ती मोहल्ला कोतवाली जौनपुर के रुप में की गई है। उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। मोबाइल की कीमत लगभग 42 हजार रुपये है।