घाट की सीढ़ियों पर बैठकर पी रहा था शराब, युवक ने अचानक लगा दी गंगा जी में छलांग

 
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट पर एक युवक ने घाट की सीढियों पर बैठे-बैठे अचानक गंगा में छलांग लगा दी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय नाविकों ने सक्रियता दिखाते हुए युवक को पानी से बाहर निकाला व दशाश्वमेध थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को अस्पताल भिजवाया। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मीरघाट की सीढ़ियों पर युवक बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान उसने अचानक से गंगा जी में छलांग लगा दिया। गंगा में स्नान करने वाले लोगों ने युवक को डूबता देख शोर मचाना शुरू किया। घाट किनारे नाविक सुनील मांझी ने डूबते हुवे युवक को बाहर निकालने के बाद दशाश्वमेध पुलिस को घटना की सूचना दिया।
 
दशाश्वमेध पुलिस चौकी पर तैनात देवेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार पुलिस मौके पर पहुंचे तो युवक की सांस चल रही थी। देवेंद्र प्रताप सिंह ने बिना देर किए 108 एम्बुलेंस को फोन कर युवक को मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा उपचार के लिए भेजा। युवक की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।