मिर्जामुराद में बुलेट न मिलने से युवक ने शादी से किया इंकार, युवती के पिता ने पुलिस से की शिकायत

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कल्लीपुर गांव निवासी एक युवक द्वारा शादी में बुलेट ना मिलने के कारण शादी से इंकार करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पक्ष ने युवक पर दहेज की अतिरिक्त मांग कर रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़िता के पिता ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कल्लीपुर ( मिर्जामुराद ) निवासी एक युवक की शादी मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत एक युवती से 1 मई को तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच आपसी सहमति से स्कूटी, सोने की चैन और अंगूठी देने की बात तय हुई थी। लेकिन अब युवक और उसके परिजन बुलेट बाइक व दो लाख रुपये नगद की मांग कर रहे हैं। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो युवक ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

पीड़िता के पिता का आरोप है कि उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। शादी की सारी तैयारियां हो चुकी थीं, रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजे जा चुके हैं और कई खर्च पहले ही किए जा चुके हैं। अब आखिरी समय में शादी से इंकार कर देना पूरे परिवार को अपमानित करने जैसा है।

इस संबंध में मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।