सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस

 
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल के समीप सोमवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से (42 वर्षीय) अज्ञात युवक की मौत हो गई। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक की पहचान करने के लिए पुलिस जुट गई। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। 

प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि मृतक इलाके में रहकर मांगता खाता था। दिमागी हालत उसकी कुछ खराब थी। उसके बॉडी का पहचान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। दुर्घटना करने वाली गाड़ी का भी तस्दीक नहीं हो पाई है।