संदिग्ध अवस्था में युवक ने लगाई फांसी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Mar 20, 2024, 17:50 IST
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव स्थित दलित बस्ती में बुधवार दोपहर एक 20 वर्षीय युवक ने अपने घर के कमरे में धोती के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटकते देख नीचे उतारा, और दहाड़े मार मार कर रोने लगे।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता कंचन ने बताया कि मेरा छोटा पुत्र मखनचू बचपन से ही दोनो आंखो से कम देखता था। थोड़ी मानसिक दिक्कत भी थी, जिसका उपचार भी चल रहा था। फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नही हो पाई।
आशंका जताई जा रही है कि युवक ने मानसिक स्थिति से परेशान होकर फांसी लगाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।