कैमरा लगाने गए युवक को मनबढ़ युवकों ने शराब के नशे में पीटा, पीड़ित ने पुलिस को सुनाई आपबीती
वाराणसी। शासन के निर्देश पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत पुलिस शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रही है। इन कैमरों का उद्देश्य शहर की गतिविधियों पर नजर रखना और आपराधिक मामलों में मदद लेना है। उत्तर प्रदेश में बीते चार महीनों में सैकड़ों आपराधिक मामलों का खुलासा सीसीटीवी के माध्यम से किया गया। जिसमें बनारस और आगरा में सबसे ज्यादा इन्हीं कैमरों के माध्यम से हल हुए थे।
ऐसे में मीरघाट क्षेत्र में बुधवार रात्रि में कैमरा लगाने गए कारीगर को दो-तीन की संख्या में मनबढ़ युवकों ने पीटा और घायल कर दिया। घायल कारीगर ने शुक्रवार को दशाश्वमेध थाने पहुंचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट और सरकारी कार्य में व्यवधान डालने के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पीड़ित आदित्य ने बताया कि उसे शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। जिन दो लोगों ने उसे रात में मारा, वे सभी शराब के नशे में थे। पीड़ित ने हमलावरों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।