युवक को मारपीट कर किया घायल, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

 
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नैपुरा कला गांव में युवक को पीटकर अधमरा करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त त्रिभुवन पुत्र [21 वर्ष], अजय कुमार [26 वर्ष], राकेश कुमार [20 वर्ष] लंका थाना अंतर्गत नैपुरा कला गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने तीनों को ग्राम पंचायत के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलश में भी जुटी हुई है। वहीं हमले में घायल युवक का अभी भी ट्रामा सेंटर में ईलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।