घर से बुलाकर युवक को पीटकर किया अधमरा, ईलाज के दौरान मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव सड़क पर रख किया जाम

 

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के सरायनंदन खोजवां निवासी युवक को 8 से 10 की संख्या में आए बदमाश घर से बुलाकर ले गए और शुशकेश्वर महादेव मंदिर के पास ले जाकर मारा पीटकर घायल कर दिया। सोमवार को अस्पताल में ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इसी बीच आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर नाराज परिजनों ने युवक के शव को आईपी विजया मॉल के पास रखकर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने मृत युवक के पिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, खोजवां क्षेत्र के रहने वाले संजय कुमार गुप्ता के पुत्र कृष्णा गुप्ता को 28 जनवरी की शाम क्षेत्र के रहने वाले सरवन वर्मा व राहुल नामक लड़के घर से बुलाकर ले गये। इसके बाद 8, 10 की संख्या में अपने साथियों के साथ मिलकर गली में शुशकेश्वर महादेव मंदिर के पास मारपीटकर अधमरा कर दिया और घर पर या पुलिस में जाने की बात पर धमकाते हुए चले गए। 

युवक को होश आने पर वह किसी तरह घर पहुंचा, डरवश घर पर उसने किसी को कुछ नहीं बताया और सो गया। सुबह जब उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ी तो उसने परिजनों को सब कुछ बताया। जिसके बाद परिजनों ने उसे ईलाज के लिए अखरी बाईपास स्थित एक अस्प्ता में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। 

मृत युवक के पिता ने बताया कि सी०टी० स्कैन में उनके बेटे के दिमाग में खून जम जाने की पुष्टि हुई है। युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजन शव को सड़क पर रखकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में देरी की। जिसके कारण हमलावर लगातार इलाके में घूम रहे थे। 

हंगामा की सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जाम करने वालों को समझने की कोशिश करने लगे लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं हुए। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करने की जगह हीला हवाली कर रही थी। 

मृतक के पिता संजय कुमार गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के कबीर मंडल से जुड़े हैं। उन्होंने अपने वरिष्ठ पदाधिकारी को मामले की सूचना शनिवार की रात में दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इसमें एक आरोपी रोहित वाल्मीकि की गिरफ्तारी हो गई है। जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।
मृतक के पिता संजय गुप्ता अस्सी चौराहे पर फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाते हैं। मृतक भी उनके साथ दुकान पर रहता था। 28 जनवरी को दुकान से कृष्णा घर शाम को गया। इसी दौरान यह हादसा हो गया. घटना के बाद मृतक की मां मंजू देवी, छोटे भाई कुशल गुप्ता, बहन सलोनी गुप्ता का रोकर पूरा हाल हो गया। मृतक के चाचा सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि हमलावर लगातार इलाके में कई लड़कों के साथ ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं। 
पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से सब खुलेआम गुंडई करते हैं। मौके पर खोजवां के पार्षद अशोक सेठ भी पहुंचे, लेकिन उनकी भी बात परिजन सुनने को राजी नहीं हैं। पुलिस ने मृतक के पिता संजय गुप्ता की शिकायत पर सुमित वर्मा राहुल सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास के धारा में मुकदमा दर्ज किया।