95 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में आयोजित हुआ योग शिविर व आयुर्वेद कैम्प 

 

वाराणसी। 95 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय कैम्पस न्यू पहड़िया मंडी वाराणसी में अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट के मार्गदर्शन में सीआरपीएफ जवानों एवं अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व वर्तमान मौसम में फैले हुए रहस्यमय बुखार व इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही आहार- विहार की भी उचित सलाह दी गई एवं दवा का वितरण किया गया।

वाहिनी की कमांडेंट अनिल कुमार ने सभी जवानों व अफसरों को बताया कि हमें आयुर्वेद और योग को अपनाना चाहिए। इससे शरीर के सारे विकार दूर होते हैं। साथ ही स्वास्थ्य को स्वस्थ रखा जा सकता है। इस दौरान आयुर्वेद विभाग के चिकित्साधिकारी डॉ. दूधनाथ, फार्मासिस्ट रमेश कुमार, भृत्य रामरतन सिंह ने प्रतिभाग किया व योग का प्रशिक्षण दिया। वहीं मनीष कुमार पांडेय ने हरी साग- सब्जी, नमक, घी- तेल का प्रयोग करने व कम से कम सुबह पैदल टहलने व अपने भोजन में मोटे अनाज को शामिल करने की सलाह दी।

इस कार्यक्रम में 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कृष्णा जायसवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नितिंद्र नाथ, द्वितीय कमान अधिकारी उमाकांत ओझा, उप कमांडेंट एवं वाहिनी के तमाम जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।