World Cup Final 2023 : टीम इंडिया की जीत के लिए काशी में हवन-पूजन, काशीवासी बोले, इस बार इतिहास रचेगा भारत 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया की जीत के लिए काशी में हवन-पूजन का दौर शुरू हो गया है। काशीवासियों ने शिव मंदिर में हवन-पूजन कर भोलेनाथ से भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की। भरोसा जताया कि इस बार टीम इंडिया इतिहास रचेगी। 
 

वाराणसी। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया की जीत के लिए काशी में हवन-पूजन का दौर शुरू हो गया है। काशीवासियों ने शिव मंदिर में हवन-पूजन कर भोलेनाथ से भारतीय टीम की जीत की प्रार्थना की। भरोसा जताया कि इस बार टीम इंडिया इतिहास रचेगी। 

आशीष कुमार केशरी ने बताया कि टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने के लिए हवन-पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना की। कहा कि घर पर जाकर मैच देखेंगे। मैच खत्म होने तक टीवी के सामने बैठे ही रहेंगे। भारत की जीत के साथ ही मिठाई खिलाएंगे और जमकर आतिशबाजी होगी। कहा कि टीम इंडिया आस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल में हार का 20 साल पुराना बदला इस बार जरूर लेगी। इस बार भारतीय टीम इतिहास रचेगी। 

राजेश केशरी ने कहा कि प्राचीन शिव मंदिर में हवन-पूजन कर ईश्वर से प्रार्थना किया कि 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 80 रनों से हराया था। टीम इंडिया आज 160 रन से जीतकर अपना बदला पूरा करे। कहा कि टीम इंडिया के सभी 11 खिलाड़ी चैंपियन हैं। बालक लक्ष्य ने भी टीम इंडिया की जीत की कामना की।