अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस पर बरेका में कार्यशाला, चिकित्सकों ने बताया स्वस्थ रहने का तरीका
वाराणसी। अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मंगलवार को बरेका स्थित केन्द्रीय चिकित्सालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रमुख मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेका डा. देवेश कुमार ने किया। कार्यशाला में चिकित्सकों ने महिलाओं से यौन स्वास्थ्य, प्रजनन आदि के बाबत चर्चा की। साथ ही स्वस्थ रहने का तरीका बताया।
प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य विशेषतया यौन व प्रजनन स्वास्थ्य व उनके अधिकारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि पारिवारिक व सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा की जा सके। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. एसके शर्मा ने बच्चों के यौन शोषण रोकथाम एवं शिुशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. तन्मय आनन्द ने नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर जानकारी दी।
अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा. अमित गुप्ता ने महिलाओं में अस्थियों की मजबूती के लिए देखभाल, ऑस्टियोपोरासिस पर चर्चा की। सहायक नर्सिंग अधिकारी गीता कुमारी चौधरी ने महिला स्वास्थ्य संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर व्याख्यान दिया। इसके अतिरिक्त सिप्ला कंपनी के प्रतिनिधि सूर्चकांत त्रिपाठी व नीरज कुमार ने नवजात बच्चों के श्वसन संबंधी बीमारी में प्रयुक्त दवाओं के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान डा. मिन्हाज अहमद व.मं.चि.अ. के अतिरिक्त नर्सिंग स्टाफ अंजना टौड, कमला श्रीनिवासन, अंजू सिन्हा, पूर्णिमा कुमार, उषा जैसल, सीता सिंह, चंद्रकला राम, अहिल्या सिंह, प्रतिभा, अनिता चंद्रा, सुप्रिया राव, अंजलि श्रीवास्तव, उषा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ व कार्यालय कर्मी लोकपति शुक्ला, अरूण कुमार मौर्या, एंटोनी सिंह, दिनेश कुमार बांदिल, राजेश कुमार, नाजरा बेगम, दलश्रृंगार, प्रशांतो, राकेश कुमार चौधरी, शकुंतला देवी, निर्मला देवी, उर्मिला देवी, फूला देवी, संजय कुमार रहे।