BHU के बरकछा कैंपस में कार्यशाला, विंध्य क्षेत्र में उन्नत डेयरी व्यवसाय पर हुई चर्चा 

बीएचयू के बरकछा कैंपस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विंध्य क्षेत्र में उन्नत डेयरी व्यवसाय को लेकर चर्चा हुई। पशुपालन विशेषज्ञों ने इसको लेकर अपने विचार रखे। वहीं पशुपालन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। 
 

वाराणसी। बीएचयू के बरकछा कैंपस एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विंध्य क्षेत्र में उन्नत डेयरी व्यवसाय को लेकर चर्चा हुई। पशुपालन विशेषज्ञों ने इसको लेकर अपने विचार रखे। वहीं पशुपालन को बढ़ावा देने का सुझाव दिया। 

इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिनेंस (सीड ग्रांट) की ओर से वित्त पोषित एवं सहयोग प्राप्त परियोजना के अंतर्गत कार्यशाला में पशुपालकों के लिए क्लाउड परामर्श सेवा, गोट गुरु व कैटल गुरु एंड्राइड एप का औपचारिक अधिष्ठापन भी संपन्न हुआ। कार्यशाला समन्वयक तथा प्रभारी,पशु चिकित्सा विस्तार विभाग डॉ संजय कुमार रवि ने स्वागत उद्बोधन दिया। उन्होंने परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ जयंत गोयल ने परियोजना के विभिन्न बारीकियों और कार्यशाला के विभिन्न सोपानों के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया। पशुपालकों के लिए क्लाउड परामर्श सेवा के बारे में जानकारी दी। 

समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आनंद गोपाल बन्दोपाध्याय, कुलपति सलाहकार,राजीव गांधी दक्षिणी परिसर,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय एवम् विशिष्ट अतिथि संकाय प्रमुख प्रो. (डॉ) शाहिद परवेज़ ररे। डॉ अजय कुमार चतुर्वेदानी ने गोट गुरु एंड्राइड एप से किसानों को अवगत कराया साथ ही कार्यशाला से सम्बंधित सभी घटकों को धन्यवाद् प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मंजू साहू ने किया।