काम की खबर: निबटा लें अपने सभी ज़रूरी काम, भेलूपुर के इन क्षेत्रों में दो घंटे होगी ‘बत्ती गुल’
Dec 23, 2023, 22:02 IST
वाराणसी। भेलूपुर स्थित 33/ 11 केी विद्युत उपकेंद्र से रविवार को दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। शहरी इलाके में 10 एमवीए परिवर्तक कार्य कराये जाने के चलते यह शटडाउन रखा जाएगा।
इस दौरान भेलूपुर सबस्टेशन से जुड़े कमच्छा, रथयात्रा, सिगरा चौराहा, सिद्धगिरीबाग, छोटी गैबीस मौलवी बाग तथा उससे आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति निर्धारित समय तक ठप रहेगी। नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम के अधीक्षण अभियंता ने यह जानकारी दी है।