पानी की किल्लत से जूझ रही महिलाओं ने सड़क पर किया प्रदर्शन, पार्षद के खिलाफ जताया आक्रोश

 

वाराणसी। पांडेयपुर क्षेत्र के वार्ड नं० 18 नई बस्ती की महिलाओं ने बुधवार को जबरदस्त तरीके से सड़क पर प्रदर्शन किया। उन्होंने हंगामा कर कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया। मौके पर पुलिस ने महिलाओं को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। 

प्रदर्शनरत महिलाओं का आरोप है कि विगत कई दिनों से क्षेत्र के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। बावजूद इसके पार्षद ने इसका कोई समाधान नहीं किया। जब भी जलकल के कोई अधिकारी क्षेत्र में निरीक्षण के लिए आते हैं, तो पानी पूरे फ़ोर्स से शुरू कर दिया जाता है। 

वहीं इस मामले में पार्षद राजेश यादव का कहना है कि कई बार पानी की समस्या को दूर करने को लेकर प्रयास किया जा चुका है। 20 दिनों में कई बार क्षेत्र में अलग अलग जगह पर गढ्ढा खोदकर लीकेज को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु लीकेज कहा से है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

पार्षद का कहना है कि आचार संहिता खत्म होते ही क्षेत्र में बनी पानी को समस्या का समाधान किया जाएगा। आचार संहिता के बाद नई पाइपलाइन बिछाने का प्रयास किया जाएगा।