वाराणसी :  शराब की दुकान के खिलाफ महिलाएं लामबंद, किया विरोध-प्रदर्शन 

चिरईगांव क्षेत्र के उकथी गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाएं लामबंद हो गई हैं। महिलाओं ने इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। वहीं दुकान खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 
 

वाराणसी। चिरईगांव क्षेत्र के उकथी गांव में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में महिलाएं लामबंद हो गई हैं। महिलाओं ने इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। वहीं दुकान खोले जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। 

महिलाओं का कहना था कि जब दुकान किसी अन्य ग्रामपंचायत के लिए आवंटित है, तो उसे उकथी में खोले जाने का क्या औचित्य है। गांव में शराब की दुकान खुलने से माहौल खराब होगा। युवाओं में नशे की लत बढ़ेगी। चेताया कि किसी भी कीमत में गांव में शराब की दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। 

इस बाबत जिला आबकारी अधिकारी वाराणसी करुणेंद्र का कहना है कि जाल्हूपुर के लिए आवंटित विदेशी मंदिरा का अनुज्ञापी परिवर्तित हुआ है। जिस गांव के लिए दुकान आवंटित है, उसी गांव में चौहद्दी की जांच के बाद खोली जाएगी। अन्यंत्र गांव में दुकान नहीं खोली जानी है। प्रदर्शन में मुन्नी, उषा,जगना, उषा गुप्ता भागीरथी, अतवारी, नीलम, राधिका आदि शामिल रहीं।