बनारस में लाठी डंडे से चोरों से भिड़ गईं महिलाएं, किसी तरह जान बचाकर भागे चोर 

 
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में मंगलवार की रात एक बुनकर के घर से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया।  बताया जाता है कि बखरिया गांव के निवासी कन्हैया पटेल सूरत में पावरलूम चलाते है। गांव  में उनके घर में उनकी पत्नी जगमनी देवी और उनकी भाभी मालती रहती है। 

मंगलवार की रात में चार पांच की संख्या में चोर घर में घुस गये। एक कमरे में रखा अटैची तोड़कर उसमें रखे चार हजार नगद व जेवरात उठा ले गये। एक बार तो चोर चले गये फिर कुछ देर बाद आकर एक बड़ा बाक्स तोड़ने लगे तो आवाज सुनकर घर में मौजूद दोनों महिलाओं की नींद  खुल गई। 

इसके बाद महिलाएं हाथ में लाठी लेकर चोरों से भिड़ गईं। चोर भी वहा रखा लाठी और बांस लेकर मारने लगे, लेकिन महिलाओं के साहस के सामने वह टीक नहीं पाए जान बचाकर भागे। पीड़ित के अनुसार लगभग एक लाख के गहने चोर उठा ले गये। घटना की सूचना पर पुलिस को दे दी गयी।