नशे की तलब लगी तो महिला अस्पताल से लॉक तोड़कर चुरा ली बाइक, दो सप्ताह बाद शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

 
वाराणसी। कोतवाली थाने की पुलिस ने कबीरचौरा स्थित राजकीय महिला जिला चिकित्सालय से एक शख्स की मोटरसाइकिल ढूंढ निकाली है। साथ ही चोरी करने वाले शातिर को भी गिरफ्तार किया है। बरामद मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 85 हजार रूपये है। 

जानकारी के मुताबिक, बीते 8 जून को महिला अस्पताल से लॉक तोड़कर एक शख्स की बजाज डिस्कवर बाइक चोरी कर ली गई थी। काफी खोजबीन करने पर भी जब बाइक नहीं मिली, तो युवक ने 20 जून को कोतवाली थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने एक्टिव होकर सीसीटीवी के माध्यम से चोर को मछोदरी पार्क के पास से ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से बाइक भी बरामद कर लिया। 

गिरफ्तार अभियुक्त  अर्जुन राम पाल (19 वर्ष) शिवपुर का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह नशे का आदी है। नशा करने के लिए जब पैसे की जरुरत होती है, तो मैं छोटी मोटी चोरियां करता है। इसी बीच उसने 8 जून को महिला अस्पताल से लॉक तोड़कर बाइक चुरायी। वह बाइक बेचने के लिए कस्टमर ढूंढ रहा था, लेकिन उसे कस्टमर मिल नहीं रहा था, इसी बीच पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की गिरफ़्तारी करने वालों में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, एसआई विजय कुमार, एसआई पीयूष कुमार व कांस्टेबल अखिलेश कुमार शामिल रहे।