मिर्जामुराद से दवा लेने वाराणसी गए दंपति ट्रक की चपेट में आए, महिला की मौत, पति गंभीर रूप से घायल
Oct 21, 2024, 20:16 IST
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय पुलिस चौकी के पास हाईवे ओवरब्रिज के नीचे सोमवार को ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं महिला के पति घायल हो गये। मृतक महिला की पहचान रीता राजभर (40 वर्ष) के तौर पर हुई है। वहीं घटना में उनके पति गुलजार राजभर (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचे मोहन सराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र ने उक्त घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने रीता राजभर को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खालिसपुर निवासी गुलजार राजभर ने अपनी पत्नी रीता राजभर को लेकर दवा के लिए वाराणसी गए थे। वाराणसी से घर लौटते समय मोहनसराय पुलिस चौकी के बगल में हाईवे ओवर ब्रिज के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पत्नी रीता देवी की मौत हो गई तथा पति गुलजार राजभर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया और बेटा शनि, सोनु व अनुप का रो रो का बुरा हाल हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया और मृतक की शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।