मिर्ज़ामुराद में आम तोड़ते समय युवती ट्रैक्टर ट्राली से गिरी, मौत, परिवार में मचा कोहराम

 
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शुक्रवार को एक आम के बगीचे में एक 20 वर्षीया युवती ट्रैक्टर ट्राली पर चढ़कर आम तोड़ रही थी। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन आनन-फानन में युवती को पास के एक निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

राजपुर (मिर्जामुराद) गांव निवासिनी पिंकी (20 वर्ष ) पुत्री लालचंद की बेटी गांव स्थित एक आम के बगीचे में पहले से खड़ी एक ट्रेक्टर ट्राली पर चढ़कर आम के पेड़ के डाली से आम तोड़ रही थी। इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसल जाने जमीन पर गिर गंभीर रूप से घायल हो गई। 

परिजनों ने उक्त युवती को घायला अवस्था में एक पास के निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक युवती चार बहनों व दो भाईयों में तीसरे नंबर पर थी। युवती के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार मिर्जापुर जिले के कछवा बाजार थाना अंतर्गत बरैनी घाट पर किया।