टिकट कैंसिल कराने के नाम पर महिला से 90 हजार की ठगी, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

 
वाराणसी। नए साल में जालसाजों के मंसूबे बढ़ गए हैं। रेलवे टिकट कैंसिल कराने के लिए महिला ने जब ऑनलाइन उपलब्ध नम्बर पर कॉल किया, तो जालसाजों ने झांसा देकर एप डाउनलोड कराया और खाते से 90 हजार से अधिक उड़ा दिया। महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। 

जानकारी के मुताबिक, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के प्रेमचंद्र नगर कॉलोनी निवासिनी महिला प्रतिभा मिश्रा के साथ साइबर ठगों ने 90 हजार से अधिक की ठगी कर ली। पीड़िता के अनुसार, उन्होंने वाराणसी से गोरखपुर का रेल टिकट बुक किया था। किसी कारण जब यात्रा निरस्त हो गई तो टिकट कैंसल कराने के लिए गूगल पर सर्च किया। 

बताया कि थोड़ी देर में दो अलग-अलग नंबर से फोन आया और रुपए वापसी के लिए एवीवीएएल डेस्क रिमोट डेस्कटॉप एप डाउनलोड करने के लिये कहा गया। बताया गया कि इसके जरिये पैसा वापस हो जाएगा। एप डाउनलोड करते ही प्रतिभा के खाते से दो बार में क्रमश: 49,850 और 40,590 रुपये कट गये। इस मामले में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज किया है।