कस्टम से माल छुड़ाने के नाम पर युवती से 1 लाख 40 हजार की ठगी, स्काइप से वीडियो कॉल कर झांसे में लिया था
जानकारी के मुताबिक, विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाली जया झा के मोबाइल पर 4 मई को एक कॉल आया था। फोन उठाने पर कस्टमर केयर से अविनाश कुमार से बातें हुई। उसने बताया कि युवती के नाम और आधार कार्ड इस्तेमाल करके 20 अप्रैल को मुंबई से थाईलैंड किसी ने पार्सल भेजा है। जिसमें पांच पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, 140 ग्राम एमडीएम और 4 किलो कपड़े थे। जिसे मुंबई कस्टम ने अपने हिरासत में ले लिया है। इसके लिए उसे तत्काल साइबर क्राईम डिपार्मेंट वायरवाल मुंबई जाकर कंप्लेंट लिखवानी होगी।
इस पर युवती ने कहा कि मैं बनारस में रहती हूं, तो फोन करने वाले ने कहा कि मेरा कॉल साइबर क्राईम डिपार्मेंट को फॉरवर्ड कर रहे हैं। कॉल फॉरवर्ड करने के बाद खुद को अफसर बताने वाले राकेश कुमार ने कहा कि स्टेटमेंट वीडियो कॉल से रिकॉर्ड करना होगा और स्काइप पर कॉल किया। युवती से आधार कार्ड फोन करने वाले ने मांगा। इसके बाद फोन को हेड क्वार्टर में ट्रांसफर कर दिया।
वहां से आवाज आई एक इमरजेंसी केस है। मेरे नाम से एचडीएफसी का अकाउंट है। जिसमें पैसा मिलियन ट्रांसफर किया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के लिए उसने कहा कि वह अभी पुलिस को भेज कर युवती को अरेस्ट करएगा। युवती को सर्विलांस पर रखने की बात करके 6 मई को युवती को निर्दोष साबित करने के लिए पैसे की मांग किया। उसने युवती से दो किस्तों में 1 लाख 40 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिया। युवती ने अपने साथ जालसाजी होने की जानकारी होने के बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कर मुकदमा दर्ज कराया।