काशी विश्वनाथ धाम के पास मकान गिरने की घटना, महिला कांस्टेबल को गंभीर चोटें, जबड़े की होगी सर्जरी
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम के समीप दो मकान गिरने के बाद घायलों को बचाने पहुंची महिला कांस्टेबल बिंदु को भी गंभीर चोटें आईं। उनके जबड़े में चोट आई है। ट्रामा सेंटर के डाक्टरों ने जबड़े की सर्जरी करने का निर्णय लिया है। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी कई जगह चोटें आई हैं।
श्री काशी विश्वनाथ में ड्यूटी करने वाली बिंदु कुमार मूलरूप से मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना थाना के पट्टी वालिदपुर की रहने वाली हैं। मकान गिरने की घटना के बाद घायलों को बचाने के लिए पहुंची थी, उसी दौरान खुद हादसे का शिकार हो गईं। एंबुलेंस से उन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
घायल सिपाही का हाल जानने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने ट्रामा सेंटर प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह से इलाज के बारे में बातकर जानकारी ली। महिला सिपाही के चेहरे पर ज्यादा चोटें आई हैं। ट्रामा सेंटर में प्लास्टिक सर्जरी और न्यूरो सर्जरी विभाग की टीम ने इलाज किया। डाक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।