महिला से की मारपीट व छेड़छाड़, बेटे को भी पीटा, केस दर्ज
May 2, 2024, 19:33 IST
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के बड़ीपटिया इलाके में रहने वाली एक महिला से उनके देवर को छेड़खानी करना भारी पड़ गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, महिला से उनका देवरा मनजीत विश्वकर्मा जोर जबरदस्ती अश्लील हरकत करने लगा। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं, बीच बचाव करने के लिए पहुंचे उनके बेटे की भी पिटाई कर दिया। पुलिस में महिला की शिकायत पर आरोपी मनजीत विश्वकर्मा के खिलाफ छेड़खानी मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया। महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है।